Chhattisgarh News: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 3 दिसंबर को वनडे मैच खेला गया था. इस मैच के दौरान सुरक्षा घेरा को तोड़कर खेल मैदान में घुसने वाले युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे जेल दाखिल करवा दिया गया है. भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के पास पहुंचकर आरोपी युवक चंद्र प्रकाश बंजारे ने उनके पैर छूए थे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नया रायपुर में वनडे मैच खेला गया था. मैच के दौरान विराट कोहली के शतक के बाद नकटा गांव के रहने वाले युवक चंदप्रकाश बंजारे दर्शक दीर्घा से अचानक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में कूद गया था. 24 वर्षीय युवक सीधे विराट कोहली के पास पहुंचे और उनके पैर छूने लगा. इस अचानक घटना से कुछ समय के लिए मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. सुरक्षा कर्मियों ने युवक को तत्काल काबू में लेकर स्टेडियम से बाहर निकाल दिया.