रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) ने महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर शहर के सभी खुले गड्ढों को 7 दिनों के भीतर भरने का आदेश दिया है. इसके अलावा, निगम प्रशासन को 24 घंटों के भीतर खुले गड्ढों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. यह फैसला गोलमोहर कॉलोनी में एक गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत के बाद लिया गया है, जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया है.