Raipur Lodge Murder Case: रायपुर के एवन लॉज में नाबालिग लड़की द्वारा की गई युवक की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक मोहम्मद सद्दाम आठ अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से सोशल मीडिया पर सक्रिय था. उसने नाबालिग के अश्लील वीडियो बना रखे थे. अपनी बात मनवाने के लिए वह उन्हें वायरल करने की धमकी भी देता था. #murdermystery #raipur #breakingnews #crimestory #saddammurdercase #chhattisgarhnews