Drugs Peddler Navya Malik News: मुंबई से रायपुर ड्रग्स तस्करी केस में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक पर क्लब, पब, फार्महाउस के साथ अन्य हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. नव्या के केस में जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नव्या जिस गैंग का हिस्सा थी वो ड्रग्स को मुंबई, दिल्ली और पंजाब से छत्तीसगढ़ लाता था. उसके कनेक्शन पाकिस्तान समेत कई देशों में बताए जा रहे हैं. #NavyaMalik #RaipurNews #DrugsRacket #ChhattisgarhNews #NavyaMalikCase #BreakingNews #NarcoTest #DrugQueen #MumbaiArrest #RaipurPolice