छत्तीसगढ़ के रायपुर ड्रग्स तस्करी मामले में मुंबई से गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक (Raipur Navya Malik Drugs Connection) की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. कोर्ट ने ड्रग्स पैडलर नव्या को 4 सितंबर तक रिमांड पर भेजा था. नव्या पर क्लब, पब, फार्महाउस के साथ अन्य हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. ड्रग्स को मुंबई, दिल्ली और पंजाब से छत्तीसगढ़ लाया जाता था. पाकिस्तान समेत कई देशों से उसके कनेक्शन सामने आए हैं.अगस्त महीने में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों ने नव्या के नाम का खुलासा किया था. साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि नव्या कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टूडेंट्स के संपर्क में थी. आखिर ग्लैमरस लाइफस्टाइल वाली एक इंटीरियर डिजाइनर कैसे ड्रग्स पैडलर बन बैठी, इसके पीछे की पूरी कहानी डिटेल में जानिए.