Raipur Central Jail Video: छत्तीसगढ़ की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यहां के बैरक नंबर 15 का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जेल के अंदर बंद कुख्यात अपराधी रशीद अली उर्फ राजा बैजड बैरक में कसरत करता और फोटो शूट करवाता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा दूसरे अपराधियों का सेल्फी फोटो भी वायरल हो रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर जेल में मोबाइल पहुंचा कैसे? फिलहाल लापरवाही के आरोप में सहायक जेल अधीक्षक संदीप कश्यप को निलंबित कर दिया गया है. क्या है पूरा मामला जानिए इस रिपोर्ट में #raipurnews #breakingnews #chhattisgarhnews #raipurcentraljail #RajaBaijad #RashidAli #ViralJailVideo #ChhattisgarhJail #MobileInJail