Raipur : Transit Remand पर रायपुर लाया गया Gangster Lawrence Bishnoi का करीबी Aman Sahu

  • 6:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2024

ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर रायपुर (Raipur) लाया गया गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) है. रायपुर में व्यापारी पर फायरिंग और रंगदारी वसूलने का आरोप है. शूटर भेजकर व्यापारी पर फायरिंग कराने का आरोप है. सूरत की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को बताया जा रहा पक्का बताया जाता है करीबी में कई अपराधियों को लेकर इससे पूछताछ हो सकती है.

संबंधित वीडियो