क्या योग करने में 11 करोड़ खर्च हो सकते है? शायद आपको लगे इतना खर्च कैसे हो सकता है, निरोग रहने के लिए अनुलोम-विलोम, शीर्षासन ही तो करना है. लेकिन ये खबर सच है. रायपुर के साइंस कॉलेज में 21 जून 2024 को योग अभ्यास कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में 11 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च कर दी गई, वो भी सिर्फ एक घंटे के कार्यक्रम में. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने योग किया था.