Jabalpur के पहले ब्रिज फ्लाई ओवर का PWD मंत्री Rakesh Singh ने किया लोकार्पण

  • 3:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2024

जबलपुर (Jabalpur) :दो साल की प्रोसेस में 492 मीटर, करीब आधा किलोमीटर का कटंगा फ्लाईओवर लगभग तैयार हो चुका है. इस फ्लाईओवर का लोकार्पण जबलपुर के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह (Construction Department Minister Rakesh Singh) द्वारा किया गया. जबलपुर के सदर-ग्वारीघाट मार्ग में गोरखपुर-कटंगा क्रॉसिंग पर ₹15.8 करोड़ लागत से नवनिर्मित फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण बेहद गरिमा में कार्यक्रम के साथ किया गया. जहां कैंट विधायक अशोक रूहानी राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अधिकारी एवं जनता उपस्थित रही.

संबंधित वीडियो