Shivpuri news: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में किन्नर समुदाय द्वारा शादी-विवाह और जन्मोत्सव जैसे कार्यक्रमों में मनमानी वसूली का मुद्दा अब खुलकर सामने आ गया है. बढ़ती शिकायतों से परेशान स्थानीय व्यापारी और समाज के लोग जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि किन्नर समुदाय द्वारा तय रकम के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिसे रोकने के लिए निश्चित रेट तय होना जरूरी है.