ग्वालियर में शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पहुंची. इस दौरान उन्होंने PM मोदी पर सीधा हमला बोला. वैसे ये पहला मौका है जब गांधी नेहरू परिवार का कोई सदस्य ग्वालियर आया और सिंधिया परिवार का कोई सदस्य उनके साथ नहीं है. प्रियंका ने जबलपुर की तरह यहां भी पुरानी पेंशन लागू करने, नारी सम्मान में हर महीने 1500 रु. देने, 500 रु. में सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट पर बिल हाफ और किसान कर्ज़ माफी का वादा दोहराया. दूसरी तरफ प्रियंका के दौरे को लेकर बीजेपी भी आक्रामक थी.