Gwalior News : ग्वालियर में को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह गई. गनीमत रही कि महज 15 मिनट पहले ही सभी बच्चे कक्षा से बाहर निकल गए थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्कूल में 19 बच्चे और दो टीचर मौजूद थे. घटना मुरार थाना क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय चकराम पुर की है. स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी थी. बावजूद इसके उसी जर्जर बिल्डिंग में स्कूल चल रहा था. इससे शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर होती है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अभिषेक ने बताया कि स्कूल की छत गिर गई थी, लेकिन सभी बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी.