Pride of Madhya Pradesh : 7 लोगों की जान बचाने वाले मसीहा Waris Khan को CM ने दी शाबाशी

  • 25:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

कहते हैं इंसान की अच्छाई महकती है और अच्छाई किसी कद, पद और योग्यता की मोहताज नहीं होती है. गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की फ़िजा में फैली एक ऐसी ही महक जब मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) तक पहुंची तो राजधानी भोपाल (Bhopal) और राजगढ़ (Rajgarh) के बीच दूरी शून्य हो गई. सीएम ने राजगढ़ जिले के दुर्घटना की शिकार हुए एक ही परिवार के सात लोगों को बचाने के लिए जान लगाने वाले प्लबंर वारिस खान पर प्रेम लुटाने में देर नहीं की.

संबंधित वीडियो