उज्जैन में 2028 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अभी से ही जोरों-शोरों पर चल रही हैं. शहर के प्रमुख मार्गों पर चौड़ीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है, जिसमें केडी घाट, गदापलिया क्षेत्र और बड़ा पुल इलाके शामिल हैं. इस बड़े प्रोजेक्ट की चपेट में करीब 470 घर और 18 धार्मिक स्थल आ रहे हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है. इन धार्मिक स्थलों में 4 मस्जिद, 2 मजार और 12 मंदिर शामिल हैं, जिन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा.