PM Narendra Modi: आज 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) सिम्स (CIMMS) का लोकार्पण होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअल माध्यम से इस अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी मौजूद रहेंगे. यह अस्पताल तीन चरणों में प्रारंभ होगा. पहले चरण में ओपीडी, दूसरे चरण में वार्ड और आईसीसीयू, डायलिसिस यूनिट व लैब तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट व लंब की मशीनें शुरू होंगी और चौथे चरण में अस्पताल पूरी तरह से काम करने लगेगा. बिलासपुर में इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शुरू हो जाने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को रायपुर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें पास में ही इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी.