PM Modi Oath Ceremony: पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं पीएम के साथ कुछ चुनिंदा मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में रविवार, 9 जून को शाम 6 बजे से 9 बजे तक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के दिग्गज मेहमान शिरकत करेंगे. इसके लिए दूसरे देशों के नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा गया है.