पीएम मोदी (PM Modi) सिंधिया स्कूल (Scindia School) के 125 वीं वर्षगांठ पर ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे. उन्होंने सभी देशवासीयों को वर्षगांठ की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप ने इस गौरवमयी इतिहास से जुड़ने का अवसर दिया. मंच पर उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh), नरेंद्र सिंह तौमर (Narendra Singh Tomar), राज्यपाल मंगू बाई पटेल (Mangu Bai Patel) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी मौजूद रहे. भाषण में PM मोदी ने कहा, “…पहले सैटेलाइट सिर्फ सरकार बनाती थी या विदेश से मंगवाती थी, हमने स्पेस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए खोल दिया है… हमने डिफेंस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए खोल दिया है… आपको मेक इन इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाना है… हमेशा आउट ‘ऑफ द बॉक्स’ सोचिए…