PM Modi Dhar Visit: अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिले के दौरे पर पहुंचे रहे प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को आज ऐतिहासिक उपहार देंगे. पीएम मोदी धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे, जिससे मध्य प्रदेश के 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. #pmmodibirthday #dhar #ndtvmpcg #madhyapradeshnews #breakingnews #pmmitrapark #latestnews #latestnewsinhindi #latest #ndtvmpcg #hindinews