गुजरात में गरजे पीएम मोदी, 'बच्चा-बच्चा कह रहा, मोदी जी ने जो कह दिया वो कर के दिखाता है'

  • 15:58
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2024
पीएम मोदी (PM Modi) गुजरात ने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि जब मैं गुजरात (Gujarat) में था तो 5F की बात करता था. इसका मतलब था- फॉर्म, फॉर्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन. यानी किसान कपास उगाएगा, कपास फैक्ट्री में जाएगा, फैक्ट्री (Factory) में बने धागे से परिधान बनेंगे, यही परिधान विदेशों के लिए निर्यात होंगे.

संबंधित वीडियो