राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आज से राज्योत्सव का शानदार आगाज हो रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बयान दिया कि राज्य इस साल अपनी रजत जयंती वर्ष मना रहा है, जिसका भव्य आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन किया था. अरुण साव ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ आज एक भव्य और गौरवशाली राज्योत्सव का साक्षी बन रहा है. उन्होंने जोर दिया कि युवा छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा, नए संकल्पों और नए उत्साह के साथ ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है. यह राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की 25 साल की यात्रा और भविष्य के लिए नए संकल्पों का प्रतीक है.