Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में विकास कार्य केवल पोस्टर और बैनर पर दिखता है. कांग्रेस (Congress) का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि उसकी मंशा राज्य का विकास करना नहीं है बल्कि यहां के खनिजों को बाहर बेचने और अपना जेब भरने की है. आज स्टील कारखाने (steel factory) के शिलान्यास में सरकार के किसी प्रतिनिधि का नहीं आना इसे साबित करता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ये बातें जगदलपुर (Jagdalpur) में आयोजित जनसभा में कही. मिशन छत्तीसगढ़ के तहत PM मोदी 3 दिनों में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए है. सभा में मोदी ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि इसलिए नहीं आया क्योंकि मोदी के सामने भ्रष्टाचार करने वाला कोई शख्स नहीं आ सकता है. इसके अलावा इन्हें पता है कि उनकी सरकार जाने वाली है उन्हें अपनी सरकार बचाने की चिंता है, वो इसी में लगे हैं.