PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM)Modi) एक नवंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) के दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर सरकार और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट पर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को खुद नवा रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान सीएम साय (CM Sai) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन राज्य के लिए गौरव का अवसर है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस दौरान हर व्यवस्था उत्कृष्टता का प्रतीक बने, प्रदेश की संस्कृति, आत्मगौरव और प्रगति की झलक प्रत्येक स्थल पर नजर आनी चाहिए. अपने दौरे के दौरान सीएम साय ने सबसे पहले नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा, सभागार व्यवस्था, मंच और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने ध्यान केंद्र के सभागार, मेडिटेशन रूम और बाहरी परिसर का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.