PM College of Excellence in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शुक्रवार को मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुछ खास निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी जिलों में एक साथ प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस (Prime Minister College of Excellence) प्रारंभ किए जाएंगे. ये कॉलेज 1 जुलाई से प्रदेश के 55 जिलों में प्रारम्भ किए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक्सीलेंस कॉलेज जिले का गौरव होगा. एक्सीलेंस कॉलेज से जिले की तहसीलों एवं जिले के नागरिकों को जोड़ने की जरूरत होगी.