रायपुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल मार्शल आर्ट (कुराश) चैंपियनशिप में बलौदा बाजार जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। इन की इस उपलब्धि को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।