कोरबा में अचानक गिरा स्कूल की छत का प्लास्टर, प्रिंसिपल घायल

  • 2:07
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2024

कोरबा (Korba) में स्कूल भवन की किचन की छत का प्लास्टर अचानक प्राचार्य के ऊपर गिर गया, जिससे वो घायल हो गए. मामला गेवरा के शक्ति नगर बीकन इंग्लिश (Beacon English) मीडियम स्कूल का है. स्कूल भवन के जर्जर हालत की शिकायत प्रबंधन से की जा चुकी है पर संबंधित वि​भाग उदासीन है.

संबंधित वीडियो