MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव (Election) नजदीक हैं, वहीं मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार ग्रामीणों की तरफ से विरोध किया जा रहा है.अनूपपुर (Anuppur) जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा में भी लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार से मूलभूत सुविधाओं की मांग की है. दरअसल गांव के लोगों ने रैली निकालकर गांव के मेन गेट पर नेताओं की एंट्री बैन का बोर्ड लगा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक हजार की आबादी वाले गांव में कई सालों से पक्की सड़क नहीं है, ना ही 10वीं से 12वीं तक का स्कूल गांव में जिसकी वजह से छात्रों को काफी दूर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, वहीं इलाज के लिए भी खराब सड़क की वजह से परेशानी होती है, ग्रामीणों ने रोड नहीं बनने पर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है.