देवास में खुलेआम ठेके के बाहर लोग पी रहे शराब, कौन जिम्मेदार?

  • 2:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2024
Liquor Shops In MP: देवास में शराब ठेकेदारों की मनमानी सामने आई है. देवास में प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर लोगों को शराब बेची जा रही है यहीं नहीं शराबी शराब खरीदने के बाद खुलेआम ठेके के बाहर ही शराब पीते नजर आए. बता दे कि देवास में 1 अप्रैल से देवास जिले में देसी-विदेशी शराब के नए ठेके नीलाम हुए हैं तभी से ज्यादा कीमत पर शराब बेची जा रही है. खबरों की माने तो ये सबकुछ आबकारी विभाग के अधिकारियों के सह पर हो रहा है.

संबंधित वीडियो