Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा' के दौरान स्कूली बच्चों को नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए. गंभीर मुद्दों को बड़ी सरलता और सहजता से समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि लीडर के लिए टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी छात्रों से बातचीत में कहा कि मॉनीटर कहे कि आप समय पर आइए, फिर मैं आऊंगा, तो? उसे खुद वक्त पर आना होगा, उसे होमवर्क करना होगा. उसे सभी की मदद करनी होगी, कठिनाइयां समझनी होंगी, देखभाल करनी होगी. लोग सोचेंगे कि ये तो मेरा ख्याल रखता है. आपको रिस्पेक्ट देगा. आपको खुद, अपने व्यवहार को बदलना होगा. आपको अगल-बगल के लोग स्वीकार करेंगे लीडर के तौर पर.