हाल में कई परीक्षाओं के पेपर लीक (paper leak) हुए. पूरी परीक्षा प्रणाली की साख को झटका लगा. लाखों स्टूडेंट्स बुरी तरह निराश हुए. अपने करियर, अपने भविष्य को लेकर एक आशंका ने छात्रों को बुरी तरह से घेर रखा है. ऐसे में यूपी की सरकार (Government of UP) ने पेपर लीक रोकने के लिए सख्त फैसले किए हैं. पेपर लीक की सजा बढ़ा दी है. बच्चों के करियर से खेलने वालों को अब 1 करोड़ जुर्माने के साथ-साथ उम्रकैद तक की सजा हो सकेगी. हम आज इसी पर बात करेंगे कि देश के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को पूरे देश में ऐसी ही सख्त सजा क्यों नहीं?