Viral wildlife video: पन्ना टाइगर रिज़र्व हमेशा से बाघों के लिए मशहूर रहा है, लेकिन 23 अक्टूबर का नजारा वहां मौजूद पर्यटकों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. कुछ ही सेकंड में बाघिन पी-141 ने अपनी फुर्ती से चीतल का शिकार कर सभी को दंग कर दिया. यह सिर्फ शिकार नहीं था, बल्कि बाघिन ने अपने शावकों को जंगल के गुर भी सिखाए.