Panna Diamond GI Tag: पन्ना की वर्षों पुरानी तमन्ना आखिरकार पूरी हो गई है. पन्ना के विश्वप्रसिद्ध हीरे को आधिकारिक तौर पर जी.आई. टैग मिल गया है. मध्य प्रदेश का 21वाँ जी.आई. उत्पाद बनकर पन्ना का हीरा अब न सिर्फ देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी नई पहचान बनाने जा रहा है. जी.आई. टैग मिलने से पन्ना के हीरे की ब्रांड वैल्यू में बड़ा इजाफा होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे यहां के स्थानीय खनन क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे और हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा. साथ ही हीरों की पारदर्शिता, गुणवत्ता और पहचान को विश्व स्तर पर एक नया दर्जा मिलेगा.