बड़वानी (Barwani) में बीच सड़क पर शराब के नशे में ग्राम पंचायत सचिव ने जमकर हंगामा किया। ग्राम पंचायत बमनाली के सचिव जय सिंह रावत (Secretary Jai Singh Rawat) के सर पर शराब का नशा ऐसा चढ़ा की बीच रोड पर मोटरसाइकिल खड़ी कर का हंगामा किया। कुछ लोगों ने जब सचिव को रोकने की कोशिश की तो गाली-गलौज करने लगा और साथ ही मारपीट और मारने की भी धमकी दी। हंगामा बढ़ते देख कुछ लोगों ने पुलिसको सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की ।