भोपाल गैस त्रासदी का दर्द, अब तक पेंशन की आस में हैं विधवाएं

  • 5:54
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2024
Bhopal Gas Disaster 1984: भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Disaster 1984) को 39 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी यह जिंदा बचे लोगों को एक भयंकर सपने की तरह याद है. इस हादसे की यादें आज भी गैस पीड़ितों के ज़हन में ज़िंदा है. त्रासदी का दंश झेल रहे लोगों में कई विधवा महिलाएं भी शामिल हैं. इन सभी महिलाओं को सरकार से मदद की दरकार है.

संबंधित वीडियो