जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) एक बार फिर आतंक की चपेट में है. मंगलवार को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया. अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की जान चली गई. यह हमला न सिर्फ मासूम जिंदगियों पर वार है, बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले पर्यटन पर भी गहरा असर डालेगा. इस घटना ने उन सभी लोगों के मन में डर भर दिया है, जो आज या आने वाले दिनों में कश्मीर घूमने का सपना देख रहे थे. कश्मीर, जो हाल के वर्षों में पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गया था, अब फिर से डर और दहशत के साए में है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद सरकार ने घाटी में विकास और शांति बहाली की दिशा में अहम कदम उठाए थे. इसका असर भी दिखा, पर्यटन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी.