Paddy getting spoiled in Baloda Bazar: धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धान की हर स्तर पर बर्बादी होती दिखाई दे रही है. किसानों के खून पसीने की मेहनत से उत्पन्न धान की खरीदी छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से शुरू हो गई थी. ये खरीदी 4 फरवरी तक चली. इसमें किसानों ने अपना धान समितियों में बेचा. इन समितियों से धान का उठाव 72 घंटे के भीतर होना था, लेकिन धान खरीदी के चार महीने बीत जाने के बाद भी अब तक धान का उठाव नहीं हो पाया है. जिसके चलते धान खरीदी केंद्रों में धान जाम है. #ChhattisgarhFarmers #BalodaBazarNews #FarmerIssues #AgricultureNews #PaddyProcurement #DelayedLifting #FarmerHardship #ChhattisgarhNews