Gariyaband News: जिले के कुंडेल धान संग्रहण केंद्र में कर्मचारियों ने भविष्य निधि (PF) की राशि नहीं मिलने को लेकर मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रमिक केंद्र परिसर में धरने पर बैठे रहे. उन्होंने ठेकेदार पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. #GariyabandNews #PFScam #LaborRights #KundelDhanKendra #Protest #WorkersStrike #ChhattisgarhNews #PFFraud #EmployeeRights #JusticeForWorkers #ContractorIssue #BreakingNews #LaborDispute #TopNews #Chhattisgarh