Medical Negligence Case Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रायसेन के उदयपुरा में स्वास्थ्य व्यवस्था की घोर लापरवाही सामने आई है. यहां एक मरीज की तड़प-तड़पकर इसलिए मौत हो गई, क्योंकि 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. दरअसल, उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक मरीज को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई. परिवार वालों ने तुरंत 108 पर कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस दो घंटे की देरी से पहुंची. हालत बिगड़ रही थी और इंतजार मौत से लड़ाई जैसा बन चुका था. #raisen #madhyapradeshnews #breakingnews #healthcrisis #medicalnegligence #MadhyaPradeshHealth #RaiseenTragedy #OxygenCrisis #mpnews #udaipura