सिवनी प्राथमिक शाला (Seoni Primary School) पटरा में सिर्फ दो बच्चे (भाई-बहन) पढने आते हैं. उनको पढ़ाने रोजाना एक शिक्षक स्कूल आते हैं. जिस दिन बच्चे स्कूल नहीं आते, उस दिन शिक्षक बच्चों को लाने खुद ही गांव और खेतों में तलाशने निकल पड़ते हैं. यदि बच्चे कुछ दिन मामा या किसी रिश्तेदार के घर चले गए तो स्कूल कई दिनों के लिए बंद हो जाता है. प्राथमिक शाला (Primary School) पटरा में उपस्थित शिक्षक नरेन्द्र हनवत (Narendra Hanwat) ने बताया कि यहां पूर्व में दो शिक्षक पदस्थ थे. सिवनी (Seoni) के सरकारी स्कूल का हाल बेहाल है.