Onion Prices Fall In MP: कटनी मंडी में प्याज की कीमतें गिरने से किसान परेशान हैं. प्याज की बंपर आवक के कारण कीमतें कम हो गई हैं, जिससे किसानों को अपनी लागत निकालना मुश्किल हो रहा है. हालात इतने खराब हैं कि कई किसान मंडी में ही प्याज फेंकने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें खेत से मंडी तक लाने में जो कीमत लग रही है, वो भी नहीं निकल रही है.