Onion Price: मध्य प्रदेश में प्याज के कम दाम मिलने से किसान परेशान हैं...इससे किसानों की खेती की लागत भी नहीं निकल पा रही...इससे आक्रोशित किसान कहीं अपनी फसलों को सड़कों पर फेंक रहे हैं...तो कहीं कम दाम मिलने का विरोध कर रहे हैं...किसानों की मांग है कि MSP लागू कर प्याज का उचित दाम दिया जाए...जिससे उनकी आर्थिक हालत पर बुरा असर न पड़े...देखिए ये रिपोर्ट.... #onion #onionprice #onionratetoday #vegetables #madhyapradesh #ndtvmpcg #breakingnews