Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई. मृतक नक्सली पुरुष बताया जा रहा है. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पुलिस और हकफोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है. किसली जोन के चिमटा कैंप में मुठभेड़ के दौरान नक्सली ढेर हुआ है. मौके पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. #naxali #encounter #mandla #naxalencounter #ndtvmpcg #madhyapradesh