iOjasvi Gupta Lapta : तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एनआईटी त्रिची कॉलेज (NIT Trichy College) में पढ़ने गई इंदौर की 21 वर्षीय ओजस्वी गुप्ता (Ojasvi Gupta) लापता हो गई. पिछले महीने 10 तारीख को एडमिशन हुआ था. पिता खुद गए थे साथ. लापता हुए अब 15 दिन हो चुके हैं, अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली.पिता को बेटी का अपहरण होने की आशंका है, शनिवार को मुख्यमंत्री के इंदौर दौरे के दौरान उनसे की मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा.सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा संज्ञान में लेंगे. जल्द इन्वेस्टिगेशन करेंगे.