महतारी जतन योजना (Mahatari Jatan Yojana) शुरू की गई थी, जिसमें गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी में गर्म भोजन दिया जाता था. हाल ही में विधानसभा में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के सवाल पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने जवाब दिया कि ये योजना अभी चल रही है, लेकिन NDTV की टीम जब हकीकत जानने रायपुर, सूरजपुर, कांकेर, बालोद और जशपुर जैसे इलाकों में पहुंची, जहां महतारी जतन योजना की हकीकत सामने आई. दरअसल, इन जिलों में गरम भोजन देने की महतारी जतन योजना मार्च से बंद है.