NSS Report: जोड़-घटाव भी नहीं कर पाते MP के 22 फीसदी लोग, NSSO रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

  • 26:03
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2024

Comprehensive Annual Modular Survey Report: नेशनल सैंपल सर्वे (National Sample Survey) या एनएसएस (NSS) के कंप्रिहेंसिव एनुअल मॉड्यूलर सर्वे (Comprehensive Annual Modular Survey) में कई चौंकाने वाले आंकड़े समाने आए हैं. इस सर्वे के आधार पर जो रिपोर्ट सामने आयी है, उससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 22 फीसदी लोगों की गणित (Math) बेहद कमजोर है. इनकी हालत ऐसी है कि ये साधारण जोड़-घटाव भी नहीं कर सकते हैं. इस लिस्ट में सबसे बेहतर हालात महाराष्ट्र के हैं.

संबंधित वीडियो