Gwalior Shivay Kidnaping Case: ग्वालियर ( Gwalior ) में बड़े व्यापारी के बेटे के अपहरण कांड में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मोनू सिंह और भूरा सिंह मुरैना के जीगनी इलाके के रहने वाले हैं. ये दोनों चाचा-भतीजा हैं. पुलिस ने बुधवार को इन दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला. खास बात यह है कि भूरा सिंह इस परिवार का बेहद करीबी है.