Online Payment Ban: मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर जिले में व्यापारियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के खिलाफ एक बड़ा और ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन ने यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के साथ अपने व्यापार में कैश का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. #indore #madhyapradesh #UPIPaymentBan #onlinefrauds #RetailGarmentTraders #digitalpayment #upi #businessnews