NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 साल पूरे हो चुके हैं. इन 25 सालों का जश्न पूरा छत्तीसगढ़ मना रहा है. NDTV ने इस खास मौके पर 'छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल' कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस देव सिंह शामिल हुए. कांग्रेस नेता ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा? #TSSinghDeo #NDTVConclave #Chhattisgarh #CGPolitics #TSBaba #Congress #VishnuDeoSai #Raipur #25SaalBemisaal #CGNews #NDTVMPCG #politicaldebate