नोएडा (Noida) में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है. ऐसा लगता है कि नोएडा की सड़कों पर मौत दौड़ रही है. बीते 15 दिनों में नोएडा की सड़कों पर 4 बड़े हादसे देखने को मिले हैं. इन हादसों में 6 लोगों की जान गई है और कई लोग घायल हुए हैं. नोएडा सेक्टर-94 में लेम्बोर्गिनी कार ने लोगों को रौंदा, तो यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, वहीं, गौतम बुद्ध नगर में रोडवेज बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी.