आज के डिजिटल युग (Digital Era) में हर व्यक्ति डिजिटल हो चुका है, लेकिन इसके साथ ही साइबर अपराधों (Cyber Crime) की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. साइबर ठगों ने ठगी का ऐसा जाल बिछाया है कि हर दिन हजारों लोग इसका शिकार हो रहे हैं. लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस (Jashpur Police) ने साइबर ठगी (Cyber Fraud) से निपटने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. पुलिस ने तैयार 200 से अधिक साइबर योद्धा तैयार किए हैं, जो गांव-गांव जाकर लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए जागरूक करेंगे.