No Electricity in Government Hospital: Dindori के इस अस्पताल में एनडीटीवी की खबर का असर, आई बिजली

No Electricity in Government Hospital: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले (Dindori) में स्वास्थ्य सुविधाएं बद से बदतर होते जा रही हैं. ताजा मामला बजाग विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही (Sarvahi) का है, जहां मोबाइल की रोशनी के सहारे गर्भवती महिला की डिलेवरी (Delivery of Pregnant Woman) कराई गई थी. एनडीटीवी ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था , अब पांच दिनों बाद यहां पर बिजली आई है.

संबंधित वीडियो